फेक न्यूज़ का पता लगाने के लिए Facebook ने बूम से मिलाया हाथ

  • फेक न्यूज़ का पता लगाने के लिए Facebook ने बूम से मिलाया हाथ
You Are HereGadgets
Tuesday, April 17, 2018-1:11 PM

जालंधरः दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अपने पेज से फेक न्यूज़ हटाने के लिए बूम के साथ करार किया है। बूम सोशल मीडिया या अन्य जगह चल रही खबरों के तथ्यों की जांच परख करके पता लगाती है कि वह फर्जी खबर है या नहीं। फेसबुक ने भारत में इस कार्यक्रम की शुरुआत कर्नाटक से की है, जहां अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। 

 

बूम फेसबुक पर आने वाले अंग्रेजी भाषा के समाचार की समीक्षा करेगी और उसके तथ्यों की जांच और प्रमाणिकता का मूल्यांकन करेगी। फेसबुक ने कहा कि उसने स्वतंत्र डिजिटल पत्रकारिता पहल के तहत बूम के साथ करार करके कर्नाटक में यह कार्यक्रम शुरू किया है। कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं।

 

 फेसबुक ने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि भारत में यह कार्यक्रम हमारे मंच पर फर्जी समाचार को फैलने देने से लड़ने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। फेसबुक ने इस तरह की पहल फ्रांस, इटली, नीदरलैंड, जर्मनी, मेक्सिको, इंडोनेशिया और अमेरिका में भी शुरू की है। बूम सोशल मीडिया या अन्य जगह चल रही खबरों के तथ्यों की जांच-परख करके पता लगाती है कि वह फर्जी खबर है या नहीं।
 


Latest News