Facebook ने मोबाइल और डेस्कटॉप यूज़र्स के लिए पेश किए नए emoji

  • Facebook ने मोबाइल और डेस्कटॉप यूज़र्स के लिए पेश किए नए emoji
You Are HereGadgets
Sunday, August 27, 2017-5:07 PM

जालंधरः फेसबुक यूज करने वालो के लिए ईमोजी एक अहम रोल निभाता है। इंटरनेट यूजर्स मैसेज टाइप करने के अलावा ईमोजी के जरिए भी अपने एक्सप्रेशन देते हैं। हाल ही में फेसबुक ने अपने इमोजी स्टीकरों के लिस्ट में कई नए स्टिकर को जोड़े हैं।पहले से मौजूद येलो टोन के फैमली स्टिकर की लिस्ट में 125 नए स्टिकेर्स लेकर आया है, जिसके बाद यूज़र्स को अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए बेहतर ऑप्शन मिल सकेंगे।

 

रिर्पोट अनुसार, तेज़ी से बदलती इस डिजिटल दुनिया में यूज़र्स इमोजी की मदद भावनाओं को बेहतर ढंग से व्यक्त कर सकते है। किसी सवाल के रिप्लाई में अब लोग टेक्स्ट से ज्यादा इमोजी का अधिक इस्तेमाल करते हैं। 

 

इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने तक़रीबन 52,000 नए इमोजी लेकर आया था। जिनमें अलग-अलग रंग से लेकर सिंगल फैमिली को रिप्रेजेंट करने वाले इमोजी शामिल थी। फिलहाल एड किए गए सभी इमोजी डेस्कटॉप और मोबाइल साइट में तो नज़र आएंगे लेकिन कुछ कारणों से वो फेसबुक मैसेजंर पर नज़र नहीं आएंगे।
 


Latest News