Facebook बंद करने वाली है अपना यह फीचर

  • Facebook बंद करने वाली है अपना यह फीचर
You Are HereGadgets
Saturday, November 18, 2017-3:59 PM

जालंधर- दिग्गज सोशल साइट फेसबुक को दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाता है। वहीं एेसा अक्सर देखा जाता है कि यूजर्स थर्ड पार्टी एप्स के नोटिफिकेशन को ब्लॉक करते है और कई बार उसे हाइड भी करते है। इसी परेशानी को दूर करने के लिए कंपनी अपने प्लेटफॉर्म से एप्प इनवाइट फीचर को बंद करने  की योजना बना रही है और फेसबुक ने अपने ब्लॉग पोस्ट में एप्प इनवाइट फीचर को हटाने की घोषणा भी की है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसके अलावा थर्ड पार्टी एप्प पेज लाइक बटन भी बंद करेगी। जिससे अब आप किसी अन्य एप्प से किसी वेबसाइट या एप्प के फेसबुक पेज को लाइक नहीं कर पाएंगे। उसके पेज को लाइक करने के लिए आपको फेसबुक पर ही जाना होगा। उम्मीद की जा रही है कि 6 फरवरी 2018 के बाद ये दोनों फीचर बंद हो जाएंगे।


Latest News