फेसबुक पर अब पैसे देकर बढाए जा रहे है फर्जी Likes

  • फेसबुक पर अब पैसे देकर बढाए जा रहे है फर्जी Likes
You Are HereGadgets
Friday, October 20, 2017-12:12 PM

जालंधरः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हो चुकी है। फेसबुक यूजर्स चाहते है कि उनकी शेयर की पोस्ट और पिक्चर्स को यूजर्स ज्यादा से ज्यादा लाइक करें। बता दें कि यूजर्स की इच्छा पूरी करने के लिए सोशल मीडिया पर फर्जी लाइक खरीदने का ट्रेंड शुरू हो गया है। 

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक के इस फर्जी लाइक का कारोबार सबसे ज्यादा एक्टर्स, लीडर्स, पॉलिटिकल पार्टियों की वजह से चल रहा है। फेसबुक पर कई यूजर्स खुद को पॉपुलर साबित करने के लिए पैसों से फेक लाइक खऱीद रहे हैं। सोशल मीडिया ब्रांड बनने की चाह रखने यूजर्स भी पैसे देकर फर्जी लाइक्स ले रहे हैं। बता दें कि इस डील में 130 रुपए में सेलिब्रिटी से लेकर नेताओं को 10 हजार लाइक्स दे रहे हैं। ये लाइक फर्जी फेसबुक आईडी के जरिए बढ़ाए जा रहे हैं। 
 


Latest News