Facebook ने पेश किया नया ‘Watch’ प्लेटफार्म, देख सकेंगे लाइव वीडियो व एक्सक्लूसिव कार्यक्रम

  • Facebook ने पेश किया नया ‘Watch’ प्लेटफार्म, देख सकेंगे लाइव वीडियो व एक्सक्लूसिव कार्यक्रम
You Are HereGadgets
Thursday, August 10, 2017-6:57 PM

जालंधर- सोशल नेटवर्किंग साइट की बात करें तो हमारे दिमाग में सबसे पहला शब्द  फेसबुक का अाता है। फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ा सोशल नेटवर्किंग साइट है। वहीं कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर अाई है जिससे कंपनी ने डिजिटल वीडियो जगत में अपने पहले कदम के रूप में पहल की है। जानकारी के अनुसार Facebook ने अपने ‘Watch’ प्लेटफार्म को लांच किया है। 

PunjabKesari

 

बता दें कि ये सेवा मोबाइल, डेस्कटॉप और स्ट्रीमिंग एप्स पर उपलब्ध हो गई है। Facebook ‘Watch’ में आपको कुछ बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों के शो आदि के सैंपल मिलने वाले हैं। इसके अलावा इसमें आपको इंटरनेट पर प्रसिद्ध कॉन्टेंट भी देखने को मिलेगा। 


वहीं इसमें आपको पहले से ही कुछ शो का लाइनअप मिलने वाला है इसमें Nas Daily की प्रोग्रामिंग भी शामिल है, इसके अलावा आपको इसमें बेसबॉल गेम्स भी मिलने वाली हैं, इसके साथ ही इसमें आपको और भी बहुत कुछ मिलने वाला है।
 


Latest News