फेसबुक की मैसेजिंग सर्विस डाउन, यूजर्स परेशान

  • फेसबुक की मैसेजिंग सर्विस डाउन, यूजर्स परेशान
You Are HereGadgets
Tuesday, December 5, 2017-6:26 PM

जालंधरः  सोशल नैटवर्किंग सर्विस फेसबुक के बंद होने से यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अाज सुबह 11 बजे से फेसबुक मैसेंजर में मैसेज सैंड व रिसीव करने में यूजर्स को थोड़ी परेशानी तो अा रही थी। लेकिन शाम 6 बजे के बाद ये पूरी तरह से डाउन हो गया है। फेसबुक के डाउन होने की सबसे पहली जानकारी Down Detector की तरफ से दी गई है। इस वैबसाइट के मुताबिक उन्हें एेसी सैकड़ों रिपोर्टस मिली हैं जिनमें फेसबुक मैसेंजर के डाउन होने की बात कही गई है। 


रिपोर्ट के मुताबिक यह समस्या सबसे पहले यूके और यूरोप में देखी गई थी जिसके बाद धीरे- धीरे पूरी दुनिया में इसके डाउन होने की खबरें सामने अाने लगी। बता दें कि एेसा पहली बार नहीं हुअा है जब फेसबुक मैसेजिंग एप्प को लेकर यूजर्स ने रिपोर्ट की है। इससे पहले 30 नवंबर को भी फेसबुक मैसेंजर के डाउन होने की खबरें सामने अाई थी। जिससे यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। 
 


Latest News