Facebook ने जारी किया 23 देशों की जनसंख्या का Data Map, जानें कारण

  • Facebook ने जारी किया 23 देशों की जनसंख्या का Data Map, जानें कारण
You Are HereGadgets
Sunday, September 3, 2017-9:15 PM

जालंधर- दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने 23 देशों की मानव आबादी का एक डाटा नक्शा तैयार किया है। यह नक्शा सरकार से मिले जनसंख्या आंकड़ों और सेटेलाइट्स से मिली जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने ऐसा दुनिया के हर कोने में इंटरनेट के विस्तार करने के मद्देनजर किया है। 

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के स्ट्रैटेजिक इनोवेशन पार्टनरशिप और सोर्सिंग की प्रमुख जेना लेविस ने कहा कि मैपिंग तकनीक पृथ्वी के किसी भी देश के पांच मीटर के दायरे के किसी भी मानव निर्मित संरचनाओं का पता लगा सकती है। 


बता दें कि फेसबुक ने इस डेटा का इस्तेमाल मानव आबादी को समझने के लिए किया है। इससे यह सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी कि जहां इंटरनेट उपलब्ध नहीं है या फिर धीमी गति का इंटरनेट है वहां किसी प्रकार की इंटरनेट सर्विस (जमीन पर आधारित, हवा में या फिर अंतरिक्ष आधारित) मुहैया कराई जानी चाहिए।


Latest News