फेसबुक ने शुरू किया 'गोइंग लाइव' फीचर का परीक्षण

  • फेसबुक ने शुरू किया 'गोइंग लाइव' फीचर का परीक्षण
You Are HereGadgets
Sunday, August 6, 2017-2:34 PM

जालंधर- दिग्गज सोशल साइट फेसबुक अपने यूजर्स के लिए कुछ ना कुछ नया पेश करती रहती है। इसी के तहत कंपनी एक नया पेश करने वाली है, यह नया फीचर 'गो लाइव' होगा। इससे फेसबुक के कुछ यूजर्स अब फेसबुक कैमरा से 'गो लाइव' हो सकते हैं। यह विकल्प पहले स्टेटस अपडेट बॉक्स में 'लाइव' को दबाकर सक्रिय होता था।


यह फीचर इंस्टाग्राम के 'लाइव' फीचर से मिलता-जुलता है जिसे पिछले साल लांच किया गया था। इसके अलावा कंपनी कैमरा से जुड़े सभी फंक्शंस को जोड़कर एक सिंगल स्क्रीन पर लाने की तैयारी कर रहा है। 

बता दें कि इस नए फीचर से आपको फेसबुक पोस्ट में लाइव वीडियो शेयर करने के लिए फेसबुक 'स्टोरी' से गो लाइव का विकल्प मिलेगा, या फिर फेसबुक स्टोरी और पोस्ट दोनों में एक साथ 'गो लाइव' हो सकते हैं।


कंपनी ने 2015 में लाइव स्ट्रीमिंग सेवा लॉन्च किया था, जो पहले केवल मशहूर हस्तियों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के लिए उपलब्ध था, बाद में यह फीचर सभी को मुहैया कराया गया था


Latest News