फेक न्यूज रोकने के लिए जल्द Facebook लाएगी नया बटन

  • फेक न्यूज रोकने के लिए जल्द Facebook लाएगी नया बटन
You Are HereGadgets
Friday, October 6, 2017-4:26 PM

जालंधर- दिग्गज सोशल मीडिया साइट फेसबुक अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए एक नया फीचर पेश करने की योजना बना रही है। जिसमें एक नया बटन शामिल किया जाएगा। इससे किसी भी खबर से जुड़े स्रोत का पता चल सकेगा। 

 

इससे फेसबुक में न्यूज का स्रोत पता करने के लिए मात्र एक क्लिक करना होगा और सब जानकारी फेसबुक की टाइमलाइन पर ही आ जाएगी। दावा किया जा रहा है कि इस नए फीचर से फेसबुक फेक न्यूज को रोकने में कामयाबी हासिल करेगी।

PunjabKesari

 

कंपनी के प्रोडेक्ट मैनेजर एंड्रयू अंकेर ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि हम एक ऐसे बटन का परीक्षण कर रहे हैं जो खबर के स्रोत को फेसबुक की टाइम लाइन पर ही बता देता है। 

 

बता दें कि कुछ दिन पहले ही कंपनी ने फेक न्यूज को रोकने के लिए एक कैंपेन चलाया था और यह कई समाचार पत्र में हमें एक बड़े आलेख के रूप में देखने को भी मिला कि आखिर फेक न्यूज क्या है, कैसे आप इससे बच सकते हैं। अब देखना होगा कि कंपनी का यह नया फीचर इस मामले में कैसा काम करता है।


Latest News