फेक न्यूज को लेकर फेसबुक और टि्वटर पर लगाया जा सकता है प्रतिबंध

  • फेक न्यूज को लेकर फेसबुक और टि्वटर पर लगाया जा सकता है प्रतिबंध
You Are HereGadgets
Saturday, December 30, 2017-2:21 PM

जालंधरः फेक न्यूज पर जांच पड़ताल करते हुए इंग्लैंड की एक कमेटी ने फेसबुक और टि्वटर को धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि यदि कंपनी इसी तरह के पोस्ट करते हुए लोगों को गुमराह करेंगी तो उन पर sanctions लगा दिए जाएंगे। ये कॉमेंट्स तब आएंगे जब इस कंपनी ने फेक न्यूज के इंग्लैंड में प्रभाव पर पहले से ही Enquiry चल रही थी। जांच-पड़ताल करते हुए कोलिन्स फेसबुक और टि्वटर और रशिया  से जुड़े बड़े अकाउंट के बारे में सूचना मांगी।

 

हालांकि कोलिन्स को फेसुबक और टि्वटर के जवाब ठीक नहीं लगे। लेकिन लंदन सीटी यूनिवर्सिटी में 13,493 वॉट्स अकाउंट्स को खोजा और कोलिन्स इस जांच से काफी प्रभावित दिखे। कोलिन्स ने अब टि्वटर और फेसबुक को नए जवाब से तैयार रहने के लिए 18 जनवरी 2018 तक का समय दिया। अब यह देखना होगा इन कंपनी पर कुछ पेनल्टी लगाई जाएगी या नहीं।
 


Latest News