जल्द भारत में दस्तक देगी FB Mondial , दो महीने में डिस्ट्रीब्यूशन होगा शुरू

  • जल्द भारत में दस्तक देगी FB Mondial , दो महीने में डिस्ट्रीब्यूशन होगा शुरू
You Are HereGadgets
Monday, September 4, 2017-9:00 PM

जालंधर- भारत को ऑटोमोबाइल का सबसे बड़ा बाजार माना जाता है और आए दिन कोई न कोई विदेशी कंपनिया दस्तक दे रही है। इसी के तहत इतालवी मोटरसाइकिल निर्माता FB Mondial भारतीय बाजार में प्रवेश करने की योजना बना रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी अगले दो या तीन महीनों में देश में वितरण शुरू कर देगी। इससे पहले, एफबी एचपीएस 125 को एआरएआई कार्यालय के पास पुणे में देखा गया था। हालांकि कंपनी ने इसके बारे में अभी कुछ भी नही बताया है।

PunjabKesari
वहीं भारत में हाल ही में देखा गया इस कंपनी का मॉडल एचपीएस 125 सीसी, 13.2 बीएचपी पर 10.5 एनएम के टॉर्क को प्रोड्यूज करता है। यह मोटरसाइकिल शानदार होगी और इसके व्हील भी शानदार होंगे। अभी इस बाइक की कीमतों के बारे में पता नहीं चला है।

 

बता दें कि 1929 में इटली में एफबी मोंडिआल की स्थापना की गई थी। वर्तमान में कम्पनी मोंडियल चार मॉडल को एचपीएस 125, कैफे-रेसर थीम और एसएमटी और एसएमएक्स ऑफ़-रोड मोटरसाइकिल के साथ एचपीएस 250 उत्पादित करता है।
 


Latest News