MWC 2018: 5G तकनीक को लेकर हुई महत्वपूर्ण घोषणा

  • MWC 2018: 5G तकनीक को लेकर हुई महत्वपूर्ण घोषणा
You Are HereGadgets
Friday, March 2, 2018-10:10 AM

जालंधर : MWC 2018 इवेंट के दौरान FCC (फैडरल कम्युनिकेशन कमीशन) के चेयरमैन अजीप पाई (Ajit Pai) ने 5G तकनीक को लेकर बनाई जा रही योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि 5G नैटवर्क को बनाने के लिए हमे स्मार्ट नैटवर्क की जरूरत पड़ेगी और इन पाइप्स से काम नहीं चलेगा। इन डम्प पाइप्स से स्मार्ट शहरों का निर्माण नहीं किया जा सकता क्योंकि यह लाखों लोगों को एक साथ कनैक्ट नहीं कर सकती और इनसे सैल्फ ड्राइविंग कार्स भी सेफ्ली सड़क पर नैवीगेट यानी एक जगह से दूसरी जगह नहीं पहुंच सकती। 

 


उन्होंने बताया कि अमरीका को आने वाले समय में 5G एप्लिकेशन्स की जरूरत पड़ेगी और ऐसा करने से अमरीका टैक्नोलॉजी के मामले में एक लीडर साबित होगा।  अमरीका में माडर्न, फ्लैक्सिबल, लाइट टच नैटवर्क रेगुलेशन को लागू किया जाएगा। अमरीकी सरकार नैटवर्क्स पर काम कर रही हैं और नई-नई वायरलैस टैक्नोलाजी व सर्विसिस पर इनवैस्ट कर रही है।


Latest News