Fiat की इस शानदार कार का हुअा खुलासा, जानें फीचर्स

  • Fiat की इस शानदार कार का हुअा खुलासा, जानें फीचर्स
You Are HereGadgets
Tuesday, November 28, 2017-9:11 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी फिएट ने अपनी नई मिड-साइज सेडान फिएट क्रोनॉस का खुलासा कर दिया है। फिएट क्रोनॉस को मॉडर्न इटैलियन डिजाइन पर तैयार किया गया है। कंपनी अपनी इस कार को सबसे पहले ब्राजील में इस साल के अंत तक लांच केरगी। इसके बाद अगले साल इस कार को यूरोपियन और साऊथ अमरीकन मार्केट में लांच किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि भारत में भी फिएट क्रोनॉस को लांच किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने भारत में इस कार के लांच को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

PunjabKesari

इंजन

फिएट अर्गो तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें 1.0-लीटर फायरफ्लाई, 1.3-लीटर फायरफ्लाई और 1.8-लीटर इटॉर्क शामिल है। कार में 1.8-लीटर का डीज़ल इंजन दिया है जोकि 139 बीएचपी की पावर और 189.27Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं भारत में इस कार को 1.5-लीटर डीज़ल और 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन में पेश किया जा सकता है।


डिजाइन

कार के फ्रंट में आकर्षक रेडिएटर ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और चौड़े एयर इनटेक लगाए गए हैं। इसके अलावा कार में एलईडी टेल-लाइट, इंटिग्रेटेड रियर स्पवॉयलर, ब्लैक प्लास्टिक इंसर्ट अादि को भी शामिल किया है।

PunjabKesari
अन्य फीचर्स

इस नई कार में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेलालाइट, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फैब्रिक सीट, एबीएस, ईबीडी, ऑटोमेटिक एयर कंडिशनिंग, डायमंड कट एलॉय व्हील, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रियर पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।


Latest News