अब उड़िया भाषा को भी सपोर्ट करेगी 'फाइल्स गो' एप्प

  • अब उड़िया भाषा को भी सपोर्ट करेगी 'फाइल्स गो' एप्प
You Are HereGadgets
Tuesday, April 24, 2018-8:55 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल ने अपनी ‘फाइल्स गो’ एप्प को उड़िया भाषा में भी पेश कर दिया है। गूगल की नेक्स्ट बिलियन यूजर्स के समूह उत्पाद प्रबंधक जोश वुडवर्ड ने कहा, “4जीबी डाटा संग्रह क्षमता वाले स्मार्टफोन उपयोगकर्ता अक्सर अपने फोन में संग्रह की जगह के लिए संघर्ष करते हैं और उन्हें लगातार हटाने या रखने के उपाय को चुनना पड़ता है।”

 

इसके अलावा वुडवर्ड ने कहा, “इसकी शुरुआत से भारत में एक औसत उपयोगकर्ता एक जीबी जगह बचा रहा है और वह बिना डाटा के इस्तेमाल के दूसरों के साथ फाइलों को साझा कर रहा है।”

 

बता दें कि फाइल्स गो एक स्टोरेज मैनेजर है, जो यूजर्स को अपने फोन में जगह खाली करने, फाइलों को तेजी से खोजने है और ऑफलाइन दूसरों के साथ शेयर करने में मदद करता है। माना जा रहा है कि उड़िया भाषा मेें उपलब्ध होने के बाद यूजर्स को काफी फायदा मिलेगा।  
 


Latest News