टैबलेट बाजार में एप्पल ने हासिल किया पहला स्थानः रिपोर्ट

  • टैबलेट बाजार में एप्पल ने हासिल किया पहला स्थानः रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Sunday, May 6, 2018-3:13 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने सभी कंपनियों को मात देकर टैबलेट बाजार में पहला स्थान हासिल किया है। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) की शुक्रवार की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि समीक्षाधीन अवधि में एप्पल ने कुल 91 लाख आईपॉड की बिक्री की, जिसमें 18 लाख आईपॉड प्रो टैबलेट थे। 

 

सैमसंग दूसरे नंबर परः

वहीं, 16.7 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ सैमसंग ने टैबलेट बाजार में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है, हालांकि कंपनी की बिक्री में साल 2017 की पहली तिमाही की तुलना में 11.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। 

 

समीक्षाधीन तिमाही में माइक्रोसॉफ्ट सरफेस और आईपैड प्रो की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 2.9 फीसदी से अधिक की बिक्री दर्ज की गई और नए टैबलेट की बाजार हिस्सेदारी 15.3 फीसदी रही। 

 

आईडीसी वर्ल्डवाइल क्वाटरली टैबलेट ट्रैकर के मुताबिक, इस दौरान पारंपरिक स्लेट टैबलेट की बिक्री में गिरावट जारी रही और कुल 2.68 करोड़ टैबलेट की बिक्री हुई, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 13.9 फीसदी कम है।


Latest News