फोर्ड ने पेश की अपनी कॉम्पैक्ट यूटिलिटी कार Freestyle, जानें डिटेल्स

  • फोर्ड ने पेश की अपनी कॉम्पैक्ट यूटिलिटी कार Freestyle, जानें डिटेल्स
You Are HereGadgets
Friday, February 2, 2018-10:13 AM

जालंधर- वाहन कंपनी फोर्ड ने भारत में अपनी नई कार फ्रीस्टाइल को पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल का नाम दिया है और भारत में इसे 2018 की दूसरी तिमाही में लांच किया जा सकता है। कंपनी ने अभी इस कार की कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, वहीं माना जा रहा है कि इसकी कीमत 6 से 8 लाख रुपए के बीच होगी।

PunjabKesari

फीचर्स

फीगो फ्रीस्‍टाइल में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 94 बीएचपी की पावर और 120 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा फोर्ड ने इसका एक और इंजन विकल्‍प दिया है। जो कि 1.5-लीटर का 3-सिलेंडर डीजल इंजन होगा। यह इंजन 100 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन ने लैस होगा।

PunjabKesari

इसके अलावा कार का निर्यात यूरोपीय बाज़ारों में भारत से ही किया जाएगा। ब्राज़ील और लेटिन अमरीका के लिए कार का उत्पादन चेन्नई के प्लांट में होगा। वहीं कार में   नए कलर का इंटीरियर, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।


Latest News