फोर्ड ने सितंबर महीने में सबसे ज्यादा यूनिट्स बेची

  • फोर्ड ने सितंबर महीने में सबसे ज्यादा यूनिट्स बेची
You Are HereGadgets
Wednesday, October 4, 2017-10:42 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी फोर्ड ने सितम्बर महीने में 16,525 यूनिट्स बेची, जबकि पिछले साल इस महीने में यही आंकड़ा 22,590 यूनिट्स का रहा था। वही बात डोमेस्टिक सेल की करें तो सितम्बर महीने में कंपनी ने 8,769 यूनिट्स बेची जबकि पिछले साल इसी महीने में यही आंकड़ा 9,018 यूनिट्स का रहा। इसके अलावा एक्सपोर्ट के मामले में भी फोर्ड ने निराश किया कंपनी ने सितम्बर महीने में 7,756 गाड़ियों को एक्सपोर्ट किया जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने कुल 13,572 यूनिट्स एक्सपोर्ट की थी। इनमें कॉम्पैक्ट SUV ईकोस्पोर्ट्स और SUV एंडेवर की काफी डिमांड है।

 

हाल ही में फोर्ड ने अपनी फेसलिफ्ट कॉम्पैक्ट SUV ईकोस्पोर्ट को यूरोपियन कार मार्किट में उतार दिया है। यूरोपियन कार मार्किट के लिए इसे 12 नए कलर्स में पेश किया गया है। इसके अलावा कार में 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट लगा है जोकि लेटेस्ट सिंक 3 से लैस भी होगा। 

 

इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का ईको-ब्लू डीजल इंजन लगा है जो 125PS की पावर और 300NM का टार्क देता है। साथ ही इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियर लगे हैं। फोर्ड का दावा है कि यह 52mpg वापस लेगा जबकि केवल 119g/km CO2 का उत्सर्जन होगाभारतीय कार मार्किट में नई ईकोस्पोर्ट 1.5 लीटर का ईको-ब्लू डीजल इंजन में आएगी। और उम्मीद जताई जा रही है कि भारत मे इसके 1.0 लीटर EcoBoost पेट्रोल इंजन को जारी रखा जायेगा। भारत में मौजूदा ईकोस्पोर्ट की कीमत 7,17 लाख रुपए से शुरू होती है।


Latest News