Ford ने किया Ecosport facelift के इंजन का खुलासा

  • Ford ने किया Ecosport facelift के इंजन का खुलासा
You Are HereGadgets
Thursday, October 5, 2017-9:15 PM

जालंधर- अमरीकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने एकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट वर्जन में लगने वाले इंजन का खुलासा कर दिया है। कंपनी इस एसयूवी के साथ 1.5-लीटर का टीआई-वीसीटी तीन-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन देने वाली है। यह 1.5-लीटर का टीआई-वीसीटी इंजन 120 बीएचपी पावर और 150 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि फोर्ड जल्द ही भारत में अपनी अपडेटेड कार एकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट लांच करने वाली है 

PunjabKesari
इंजन की खासियत

इस नए इंजन में कंपनी ने एल्युमीनियम ब्लॉक और सिलेंडर हैड लगाया है जिससे कार का वज़न कम किया जा सके। एग्ज़हॉस्ट मनीफोल्ड को सिलेंडर हैड के रूप में तैयार किया गया है जिससे इंजन कम गर्म होगा और इंधन भी बचेगा।


फोर्ड का दावा है कि यह इंजन 7 प्रतिशत तक कम सीओ2 पैदा करता है और उतना ही इंधन भी बचाता है। 

PunjabKesari
इसके अलावा कार में ज्यादा ताकत भरने के लिए कंपनी ने इसके बोर और स्ट्रोक रेशो को भी बदला है जिससे कम इंजन स्पीड पर भी बेहतर पावर मिल सके। वहीं फोर्ड ने इस नए इंजन के 80 प्रतिशत हिस्से को भारतीय सप्लायर्स से खरीदा है जिससे इस इंजन की कीमत में काफी कम हो गई है।


Latest News