नागरिकों का डाटा सेफ रखने के लिए फ्रांस ने तैयार की खुद की चैट एप

  • नागरिकों का डाटा सेफ रखने के लिए फ्रांस ने तैयार की खुद की चैट एप
You Are HereGadgets
Thursday, April 19, 2018-10:35 AM

जालंधर : अपने नागरिकों के डाटा को लीक होने से बचाने के लिए फ्रैंच सरकार ने एनक्रिप्टिंग मैसेजिंग एप को टैस्ट करना शुरू कर दिया है जो लोगों के डाटा को देश में लगे सर्वर में ही सेव करेगी जिससे जानकारी को देश से बाहर जाने से रोका जा सकेगा। एनगैजेट की रिपोर्ट के मुताबिक अमरीका और रूस से डाटा चोरी होने की खबरों के बाद फ्रैंच सरकार ने इसे एक चिन्ता का विषय समझा है जिस वजह से अब इस एप को तैयार किया गया है।

 

इस कारण बनाई गई यह एप
फ्रांस के लोग मैसेजिंग को काफी बेहतर सूचना पहुंचाने का जरिया मानते हैं व इनका उपयोग करना अब उनकी आदत-सी बन चुकी है। फ्रांस को लग रहा है कि टैलीग्राम जैसी एप्स काम से जुड़ी जानकारियों को लीक कर रही हैं जिस वजह से अब यह अहम फैसला लिया गया है।

 

फिलहाल 20 अधिकारियों को सौंपी गई एप
टैस्टिंग के लिए इस एप को पहले सिर्फ 20 अधिकारियों को सौंपा गया है। वह इसे टैस्ट करेंगे और इसमें और क्या बेहतर होना चाहिए, इसके बारे में बताएंगे जिसके उपरांत इसे जल्द अनिवार्य रूप से शुरू कर दिए जाने की योजनाएं हैं। 


Latest News