FreeCharge को मिला UPI पेमेंट का सपोर्ट, एेसे करें इस्तेमाल

  • FreeCharge को मिला UPI पेमेंट का सपोर्ट, एेसे करें इस्तेमाल
You Are HereGadgets
Thursday, March 29, 2018-10:20 PM

जालंधर- पिछले कुछ महीनों में मोबाइल पेमेंट एप्स के कई प्लेटफॉर्म्स को यूपीआई का सपोर्ट दिया गया है। जिसके बाद विभिन्न कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है। वहीं अब मोबाइल पेमेंट एप्प 'FreeCharge' का नाम भी जुड़ गया है। इसके बाद यूजर्स पेटीएम, गूगल, मोबिक्विक, हाइक, भीम जैसी एप्स की तरह फ्री चार्ज से भी UPI पेमेंट कर सकेंगे। बता दें कि इस फीचर को फिलहाल कुछ एंड्रॉयड यूजर्स के पास ही उपलब्ध है। वहीं iOS यूजर्स के लिए अभी ये फीचर जारी नहीं किया गया है।

 

एेसे करेें इस्तेंमाल

इस फीचर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को फ्रीचार्ज एप्प के अकाउंट सेक्शन में जाकर आधार वेरिफिकेशन करना होगा। जिसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट इससे ऐड करना होगा।फिर इसके बाद आपको यूपीआई आईडी जेनरेट करनी होगी। वहीं दूसरी तरफ व्हाट्सप्प भी भारत में यूपीआई पेमेंट की टेस्टिंग कर रहा है। जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है। 


Latest News