24.3MP सेंसर व 4k वीडियो सपोर्ट के साथ लांच हुअा Fujifilm X-E3

  • 24.3MP सेंसर व 4k वीडियो सपोर्ट के साथ लांच हुअा Fujifilm X-E3
You Are HereGadgets
Friday, September 8, 2017-9:50 PM

जालंधर- प्रसिद्व कैमरा निर्माता कंपनी फुजिफिल्म ने अपना नया मिड-रेंज मिररलेस कैमरा X-E3 कोे लांच कर दिया है। यह कंपनी का अब तक का सबसे छोटा व्यू-फाइंडर कैमरा है। X-E3 कैमरा रेंजफाइंडर और मिररलेस जैसे फीचर्स लैस है।जानकारी के अनुसार इसकी कीमत 900 डॉलर (लगभग रुपये 57,600) है और सितंबर में ब्लैक एंड सिल्वर में यह उपलब्ध होगा। 


इसके अलावा 18-55 mm एफ / 2.8-4 लेंस को 1,300 डॉलर (लगभग 83,200 रुपए) में खरीदा जा सकता है, जबकि XF23mm f / 2.0  प्राइम लेंस 1,150 डॉलर में खरीदा जा सकता है।

PunjabKesari
फीचर्स

इस नए कैमरे के फीचर्स की बात करें तो इसमें 24.3-मेगापिक्सल का एक्स-ट्रांस कैमरा दिया गया है जोकि 4 के वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। यह कैमरा कंपनी के पिछले एक्स सीरिज कैमरे की तुलना छोटा और हल्का है। इसके अलावा इसमें नया फ्रंट व रियर कंट्रोल व्हील, लीवर जैसी जॉयस्टिक जैसे नए फीचर्स को जोड़़ा गया है। 

PunjabKesari

डिस्पले की बात करें तो इसमें एक्स-टी 2 जैसी 2.36-मिलियन डॉट डिस्प्ले की सुविधा है। इसमें 3-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। यह अापको फ़ोकस व एक्सेस मेनू सेटिंग्स को टैप और नियंत्रित करने में मदद देती है। इस कैमरे में कोई फिजीकल बटन नहीं दिया गया है। हालांकि, एक्सपोजर मोड और आईएसओ के बीच स्विच करते समय कुछ यूजर्स को फिजीकल बटन के ना होने का नुकसान हो सकता है।  बता दें नए X-E3 कैमरे में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के दी गई है, जिससे कैमरे को स्मार्टफोन से क्नेकट करके को ट्रांसफर किया जा सकता है।
 


Latest News