फुल स्क्रीन डिसप्ले के साथ पेश हो सकता है हुवावे Mate 10

  • फुल स्क्रीन डिसप्ले के साथ पेश हो सकता है हुवावे Mate 10
You Are HereGadgets
Friday, July 28, 2017-6:53 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन हुवावे कंपनी अपने नए स्मार्टफोन हुवावे Mate 10 पर काम कर रही है, जो कि कंपनी के पिछले स्मार्टफोन Mate 9 का वेरियंट है। कंपनी के CEO ने पुष्टि की है कि हुवावे Mate 10 में बेजल लेस फुल डिसप्ले दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि Mate 10 में क्विक चार्जर दिया जाएगा, जिससे फोन की बैटरी लाइफ पहले से बेहतर होगी। 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Huawei Mate 10 में 6-इंच का​ फुल एक्टिव डिसप्ले दिया जा सकता है, जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2160×1080पिक्सल होगा। वहीं कंपनी इस स्मार्टफोन को अपने स्वंय के 10nm HiSilicon Kirin 970 चिपसेट पर पेश कर सकती है।

पिछले दिनों सामने आई खबरों के अनुसार Huawei Mate 10 में 3D सेंसिंग डुअल कैमरा के साथ augmented reality फीचर का उपयोग होगा। इसके अलावा अन्य लीक खबरों के मुताबिक इस स्मार्टफोन में केवल डुअल कैमरा मॉड्यूल ​ही नहीं बल्कि कुल चार कैमरा सेंसर उपलब्ध होंगे। 


Latest News