फुलव्यू एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ अासूस ने लांच किया यह बेहतरीन स्मार्टफोन

  • फुलव्यू एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ अासूस ने लांच किया यह बेहतरीन स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, May 8, 2018-9:50 AM

जालंधरः ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अासूस ने अपने नए जेनफोन लाइव एल 1 को इंडोनेशिया में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 7,200 रुपए रखी है। इस स्मार्टफोन की सबसे बडी खासियत यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड के गो एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। फिलहाल इस स्मार्टफोन के  अन्य देशों में लांच होने के बारें में कोई जानकारी सामनें नहीं अाई है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को रोज पिंक, मिडनाइट ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर अॉप्शन में खरीद सकेंगे।  

 

Asus ZenFone Live L1 के फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.2 इंच की  फुल व्यू एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x720 पिकस्ल है। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले में बहुत ही पतला बेजल दिया गया है। क्वॉलकाम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसैसर के साथ इसमें 1GB/2GB रैम और 16 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढाया जा सकता है। 

PunjabKesari

कैमरा व बैटरीः

कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी लगी है, जो फोन को पावर देने का काम करती है। 

 

कनैक्टिविटीः

कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ v5.0, माइक्रोयूएसबी और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए है।  


Latest News