इंटरनेट पर लीक हुआ Game of Thrones का एपिसोड 4

  • इंटरनेट पर लीक हुआ Game of Thrones का एपिसोड 4
You Are HereGadgets
Sunday, August 6, 2017-6:55 PM

जालंधर- गेम ऑफ थ्रोन्स’ दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो है। इसके हर सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। मिली एक जानकारी से इस शो का एक एपिसोड इंटरनेट पर लीक हो गया है। कुछ दिन पहले ही हैकर्स ने एचबीओ चैनल की साइट हैक की थी। इस हैकिंग में तकरीबन 1.5 टीबी का डाटा चुराया गया था।


एचबीओ के प्रवक्ता ने एक बयान देकर इस बात की पुष्टि की है कि गेम ऑफ थ्रोन्स के एक अनूठे एपिसोड “द स्पोल्स ऑफ वॉर” को लीक कर दिया गया है। शो के सातवें सत्र में चौथा एपिसोड इस रविवार को अन्य देशों में और सोमवार को भारत में प्रसारित करने के लिए निर्धारित किया गया था। इसके सात ही एचबीओ ने पुष्टि की है कि एपिसोड चार के लीक से डेटा हैक के साथ कोई लेना देना नहीं है। चैनल का कहना है कि ये डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर की तरफ से लीक हुआ है और इसमें चैनल का कोई रोल नहीं है। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर स्टार इंडिया है। बता दें कि शो के सिर्फ 13 एपिसोड ही बचे हैं जिन्हें दो सीजन में दिखाया जाएगा।


Latest News