Geneva Motor Show 2018: McLaren ने शोकेस की अपनी फास्टैस्ट रेसिंग कार

  • Geneva Motor Show 2018: McLaren ने शोकेस की अपनी फास्टैस्ट रेसिंग कार
You Are HereGadgets
Saturday, March 10, 2018-9:48 AM

जालंधरः 2018 जेनेवा मोटर शो में सूरी, यूनाइटिड किंगडम (Surrey, United Kingdom) की स्पोट्र्स व लग्जरी कार निर्माता कम्पनी मैकलेरन ने अपनी फास्टैस्ट रेसिंग कार को पेश किया है। मौजूदा McLaren F1 GTR रेसिंग कार की कामयाबी के बाद कम्पनी ने इस इवेंट में नए सैना GTR हाईपरकार (Senna GTR hypercar) के कन्सैप्ट को शोकेस किया है। 

 

825 हार्सपावर की ताकत
यह रेसिंग कार 814 हार्स पावर की ताकत पैदा करती है। इसमें नए स्सेपेंशन,
रेसिंग स्टाइट ट्रांसमिशळन और तेज तरीके से काम करने वाला फास्टैस्ट गेयरशिफ्ट लगाया गया है। इसका कुल वजन 1,000 किलोग्राम है। कम्पनी ने बताया है कि इसकी कीमत 1 मिलीयन ब्रिटिश पाऊंड यानी 1.385 मिलीयन डॉलर है।


Latest News