Geneva Motor Show 2018: पॉर्श ने हटाया बिल्कुल नई 911 GT3 RS से पर्दा

  • Geneva Motor Show 2018: पॉर्श ने हटाया बिल्कुल नई 911 GT3 RS से पर्दा
You Are HereGadgets
Thursday, March 8, 2018-5:06 PM

जालंधर- जिनेवा मोटर शो 2018 के दौरान पॉर्श ने अपनी नई मेंटल जीटी 911 GT3 RS से पर्दा हटा लिया है। इस कार को मेंटल कहा गया है क्योंकि 911 GT3 RS में 4-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो नेचुरली एस्पायर्ड है। यह इंजन बेहद दमदार है और कुल 520 bhp पावर जनरेट करता है। वहीं पॉर्श ने कार का वज़न कर करने पर भी काफी काम किया है जिसके लिए कार्बन-फाइबर की सीट्स के साथ हल्के डोर पैलन लगाए हैं। कंपनी बिना किसी अतिरिक्त दाम लिए कार के साथ क्लबस्पोर्ट पैकेज मुहैया करा रही है।

 

PunjabKesari

 

कीमत व उपलब्धता

पॉर्श ने बिल्कुल नई 911 GT3 RS के लिए ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है और कार की कीमत के साथ बाकी जानकारी अप्रैल 2018 के मध्य तक मुहैया कराई जाएगी।

 

PunjabKesari

 

स्पीड

कंपनी ने अपनी इस नई कार में बेहद दमदार इंजन दिया जिससे यह कार सिर्फ और सिर्फ 3.2 सेकंड में ही 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 312 किमी/घंटा है।

 

PunjabKesari

 

माइलेज

कंपनी ने अपनी इस नई कार के माइलेज की भी जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि इस कार की माइलेज 7.81 kmpl है। 

 

PunjabKesari

 

डिजाइन

पॉर्श 911 GT3 RS के आर्म की बॉल जॉइंट्स इलास्टोकिनेमैटिक बियरिंग वाले हैं।कार में 20-इंच अलॉय के साथ अगले हिस्से में 265/35 स्पोर्ट टायर्स और पिछले हिस्से में 21-इंच के 325/30 टायर्स लगाए गए हैं। 


 


Latest News