एप्पल के इन प्रोडक्टस पर मिल रहा है 10,000 रुपए तक का कैशबैक

  • एप्पल के इन प्रोडक्टस पर मिल रहा है 10,000 रुपए तक का कैशबैक
You Are HereGadgets
Tuesday, January 2, 2018-2:55 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल के iPhone, iPad और MacBook पर कैशबैक अॉफर मिल रहा है। ये कैशबैक अॉफर भारत में एचडीएफसी बैंक के जरिए दिया जा रहा है। एचडीएफसी बैंक के जरिए आईफोन और मैकबुक वेरियंट पर 10,000 रुपए तक जबकि आईपैड और एप्पल वॉच मॉडल पर 5,000 रुपए तक का कैशबैक ऑफर मिल रहा है। यह अॉफर केवल  1 जनवरी से 11 मार्च 2018 तक मिलेगा।

 

बता दें कि इस अॉफर के तहत एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ ईएमआई पर आईफोन X खरीदने पर 10,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। 

 

- आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को ईएमआई पर लेने पर 3,000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है।

 

- आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस को ईएमआई पर खरीदने पर 7,000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है।

 

- आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस को ईएमआई पर खरीदने पर 2,000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है।

 

- आईफोन 6, आईफोन 5एस और आईफोन एसई को अगर आप ईएमआई पर खरीदते हैं तो 1,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। 

 

- आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस पर नो कॉस्ट ईएमआई 6 महीने व 9 महीने के लिए वैध है। बाकी सभी वेरियंट पर ईएमआई पर ब्याज़ देना होगा।

 

अगर बात करें मैकबुक की तो 50000 रुपए से भी कम कीमत वाले सभी वेरियंट पर एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ ईएमआई ट्रांज़ेक्शन पर 5,000 रुपए का कैशबैक और एक लाख रुपए से ज्यादा पर 10,000 रुपए का कैशबैक अॉफर मिलेगा। 
 

आईपैड और एप्पल वॉच के सभी वेरियंट पर एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ ईएमआई पर खरीदने पर 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं, एप्पल वॉच पर भी सभी वेरियंट पर कैशबैक अॉफर मिलेगा। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के साथ ईएमआई अवधि 6, 9, 12, 18 और 24 महीनों के लिए है, जबकि डेबिट कार्ड के लिए यह अवधि 6, 9 और 12 महीनों के लिए है। पेटीएम भी सभी आईफोन वेरियंट पर कैशबैक ऑफर दे रहा है।


Latest News