जियोनी ने अपने इन दो स्मार्टफोन्स की कीमत में की भारी कटौती

  • जियोनी ने अपने इन दो स्मार्टफोन्स की कीमत में की भारी कटौती
You Are HereGadgets
Thursday, December 21, 2017-9:25 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने इस साल भारत में अपने A1 प्लस स्मार्टफोन को 26,999 रुपए और जियोनी A1 लाइट को 14,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमतों में भारी कटौती की है, जिसके बाद जियोनी A1 प्लस स्मार्टफोन को 23,999 रुपए और जियोनी A1 लाइट को 13,999 रुपए की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। 

 

इतना ही नहीं, इन दोनों ही स्मार्टफोन्स पर पेटीएम और ऑपरेटर कंपनी की तरफ से भी ऑफर मिल रहा है। जियोनी A1 लाइट की खरीद के साथ एयरटेल यूजर्स को 1GB या इससे ऊपर के किसी भी डेटा रिचार्ज पर 10GB अतिरिक्त डेटा हर महीने 6 महीनों तक मिलेगा। वहीं दूसरी ओर जिओनी A1 प्लस की खरीद के साथ जियो यूजर्स को 309 रुपए के रिचार्ज पर 10GB अतिरिक्त डेटा प्रति महीने 6 महीनों तक मिलेगा। इसके अलावा, इन दोनों स्मार्टफोन्स पर पेटीएम की तरफ से दो पेटीएम कैशबैक वाउचर कोड्स मिलेगें। जिसका उपयोग कर पेटीएम मॉल से 350 रुपए से अधिक की खरीदारी करने पर 250 रूपए कैशबैक मिलेगा।


 


Latest News