Gionee ने दो नए स्मार्टफोन्स M7 और M7 Power किए लांच

  • Gionee ने दो नए स्मार्टफोन्स M7 और M7 Power किए लांच
You Are HereGadgets
Monday, September 25, 2017-9:25 PM

जालंधर- चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन जियोनी एम7 और जियोनी एम7 पावर को लांच कर दिया है। घरेलू मार्केट में Gionee M7 की कीमत 2,799 चीनी युआन (करीब 27,500 रुपए) है और इसकी बिक्री मंगलवार से शुरू होगी। वहीं Gionee M7 Power की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,000 रुपए) है। चीन में जियोनी एम7 को ब्लैक, शैंपेन गोल्ड, सेफायर ब्लू, स्टार ब्लू और मैप्पल रेड रंग में उपलब्ध कराया गया है। जियोनी एम7 पावर ब्लू, ब्लैक और गोल्ड रंग में मिलेगा।

 

Gionee M7

इसमें 6.01 इंच का फुलव्यू एमोलेड डिस्प्ले है जो 18:9 रेशियो वाले 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले से लैस है। इसमें 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी30 चिपसेट के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। हैंडसेट एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर चलेगा। 

 

M7 में हाइब्रिड सिम स्लॉट है और इसके पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। 

 

कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास और एनएफसी शामिल हैं। बैटरी 4000 एमएएच की है।

PunjabKesari
Gionee M7 Power


जियोनी एम7 पावर में 6 इंच का 18:9 फुलव्यू डिस्प्ले है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ स्नपैड्रैगन 435 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है  हैंडसेट एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर आधारित अमिगो ओएस 5.0 पर चलेगा।

 

स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। जियोनी एम7 पावर की एक अहम खासियत 5000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है।


 


Latest News