चीन में लांच हुआ जियोनी M7 Power स्मार्टफोन

  • चीन में लांच हुआ जियोनी M7 Power स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, September 29, 2017-12:24 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी चीन में अपना नया स्मार्टफोन जियोनी M7 Power को लांच किया है। स्मार्टफोन बिग गोल्ड स्टील 2 के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को थाइलैंड मोबाइल एक्पो 2017 में ग्लोबल मार्केट के लिए पेश कर दिया है। वहीं, अगर इसकी कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत 19,590 रूपए है। 

 

जियोनी M7 Power के स्पेसिफिकेशन

फोन में 6-इंच का 18:9 फुलव्यू डिसप्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440×720 पिक्सल है। जियोनी M7 Power स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नपैड्रैगन 435 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है और स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.1 नॉगट पर आधारित Amigo OS 5.0 पर आधारित है।

 

स्टोरेज

जियोनी M7 Power स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। 

 

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

 

बैटरी बैकअप

पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

 

कनेक्टिविटी 

कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2 और GPS शामिल हैं। इसका कुल माप 156.3 × 75.6 × 8.6mm है। 


Latest News