3000 एमएएच की बैटरी के साथ लांच हुअा Gionee एक्स1 स्मार्टफोन

  • 3000 एमएएच की बैटरी के साथ लांच हुअा Gionee एक्स1 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, August 21, 2017-4:24 PM

जालंधरः चीन की हैंडसेट निर्माता कंपनी Gionee  ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन जियोनी एक्स1 लांच कर दिया है। इसकी कीमत 8,999 रुपए है। और यह स्मार्टफोन देशभर के सभी बड़े स्मार्टफोन रिटेलर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।फोन ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा।

एक्स1 के लांच ऑफर की बात करें तो कंपनी ने एयरटेल और पेटीएम के साथ साझेदारी की है। एयरटेल के मौज़ूदा और नए ग्राहकों को एक्स1 खरीदने पर 6 रीचार्ज के लिए 10 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इसके अलावा जियोनी एक्स1 खरीदने वाले ग्राहकों को पेटीएम के 2 कैशबैक वाउचर कोड भी मिलेंगे, जिसके तहत पेटीएम मॉल से 350 रुपए की न्यूनतम खरीदारी करने पर 250 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर मीडियाटेक 6737 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 2 जीबी है। स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एक डुअल सिम फोन है और 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है।

कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए फ्रंट फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है जिसे ऊपर कंपनी की एमिगो 4.0 यूआई दी गई है।कनेक्टिविटी के लिए 2जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी, एफएम रेडियो जैसे फ़ीचर भी हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 
 


Latest News