16 मेगापिक्सल से लैस भारत में लांच हुअा Gionee X1s स्मार्टफोन

  • 16 मेगापिक्सल से लैस भारत में लांच हुअा Gionee X1s स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, September 19, 2017-5:17 PM

जालंधरः चीन की हैंडसेट निर्माता कंपनी Gionee ने अपने X1s स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। जिसकी कीमत लगभग 12,999 रुपए है और यह  21 सितंबर से देशभर के रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगें। इस हैंडसेट को ब्लैक और गोल्ड रंग में पेश किया है। निचले हिस्से पर दिए गए स्पीकर ग्रिल के अलावा एक्स1एस बिल्कुल ही जियोनी एक्स1 जैसा लगता है। 

 

स्पेसिफिकेशनः

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.2 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6737टी प्रोसेसर शामिल है। इसमें 3 जीबी रैम और 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते है। 

 

कैमराः

कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का  फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित है। 

 

कनेक्टिविटीः

कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।  

 
 
  
 


Latest News