गोवा सरकार जल्द शुरू करेगी एप्प आधारित टैक्सी सर्विस, ओला को मिलेगी टक्कर

  • गोवा सरकार जल्द शुरू करेगी एप्प आधारित टैक्सी सर्विस, ओला को मिलेगी टक्कर
You Are HereGadgets
Sunday, April 22, 2018-4:39 AM

जालंधरः गोवा सरकार जल्‍द ही एप्प आधार‍ित टैक्‍सी सेवा शुरू करने जा रही है। यह टैक्‍सी गोवा के महत्‍वपूर्ण पर्यटन स्‍थलों तक आपको ले जाएगी। इसके लिए गोवा पर्यटन विकास निगम (जीटीडीसी) ने तमाम टैक्सी ऑपरेटर्स को नए मोबाइल एप्प आधारित सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन की मांग की है।

 

 

वर्तमान में पर्यटन टैक्सी संचालक गोवा में अपना निजी व्यवसाय करते हैं। इससे पहले उन्होंने ओला जैसे ऑनलाइन कैब ऑपरेटरों के राज्य में सेवा शुरू करने के प्रयासों का विरोध किया था और कहा था कि इससे उनके कारोबार पर असर पड़ सकता है।

 

 

वहीं GTDC के मार्केटिंग डायरेक्टर निखिल देसाई ने सोमवार को कहा कि ऐसे टैक्सी ऑपरेटर जो गोवा में कैब चला रहे हैं, वे भी इस सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। नई एप्प आधारित सर्विस की सेवाएं GTDC के आसपास के होटल्स, एयरपोर्ट, पणजी आदि इलाकों में मिलेगी। टैक्सी ऑपरेटर्स को ऑनलाइन सर्विस के लिए जारी नियमों का पालन करना होगा।

 


Latest News