भारतीय अाईफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब हिंदी भी समझेगा Siri

  • भारतीय अाईफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब हिंदी भी समझेगा Siri
You Are HereGadgets
Saturday, September 30, 2017-1:55 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल के प्रमुख टिम कुक ने मुंबई में रिलायंस जियो के कारपोरेट मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नए अाईफोन को भारत में पेश किया है। टिम कुक ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘हमने भारत के लिए एक नया कीबोर्ड बनाया है और अब हम 11 स्थानीय भाषाओं को समर्थन करेंगो, आईफोन को अब हिंदी में भी निर्देश दिए जा सकेंगे।’

PunjabKesari

दरअसल आईफोन में हिन्दी सपोर्ट पहले से ही था लेकिन वह हिन्दी में कमांड को नहीं समझ पाता था। पहले एप्पल का डिजिटल असिस्टेंट (Siri) हिन्दी नहीं समझता था, लेकिन नए आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस का सिरी हिन्दी निर्देशों को भी समझेगा।
 

इसी बीच जियो आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस के साथ बायबैक स्कीम ऑफर कर रही है जिसमें रिलायंस डिजीटल स्टोर, जियोडॉट कोम और जियो स्टोर से आईफोन खरीदने पर टोटल अमाउंट का 70 फीसदी आपको लौटा दिया जाएगा लेकिन यह पैसे आपको तब मिलेंगे जब आप एक साल तक iPhone 8/8 Plus यूज करके उसे सही सलामत कम्पनी को लैटा देंगे।


इसके अलावा मुकेश अंबानी ने वीडियो संदेश में कहा कि एप्पल के साथ जियो की भागीदारी से उसके ग्राहकों को ‘श्रेष्ठ मूल्य’ मिलेगा।


Latest News