गूगल ने अपने इस एप्प में शामिल किया वीडियो वॉयसमेल फीचर

  • गूगल ने अपने इस एप्प में शामिल किया वीडियो वॉयसमेल फीचर
You Are HereGadgets
Friday, March 9, 2018-3:26 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अपने डुअो एप्प के लिए एक नया अपडेट जारी कर दिया है। यह फीचर यूजर्स के लिए वॉयसमेल स्टाइल के सेल्फी वीडियो को छोड़ने की अनुमति देता है, जो डुओ पर कॉल को मिस करते है या फिर डिक्लाइन कर देते है। यह मैसेज 30 सेकंड का हो सकता है। डुओ के वीडियो-फोकस उद्देश्य ने दोनों iOS और एंड्रॉयड पर एक दर्शक ढूंढने में मदद की है। 

 

बता दें एंड्रॉयड पर डुओ ने 100 मिलियन डाउनलोड थ्रेशोल्ड को पार कर लिया है। यह फीचर अाज से दोनों iOS और एंड्राइड यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। वहीं, यह फीचर इस सप्ताह के अंत में दुनिया भर में उपलब्ध होगा।

 

इसके अलावा इस फीचर को अब यूजर्स अपने कॉल लॉग, कॉन्टेक्ट लिस्ट और मैसेज से कॉल करने के ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकेंगे। गूगल सबसे पहले Pixel, Pixel XL, एंड्राइड वन, और Nexus स्मार्टफोन के लिए इंटीग्रेटेड वीडियो कॉल को रोलआउट करेगा। जबकि, Pixel 2 और Pixel 2 XL स्मार्टफोन में यह फीचर पहले से ही इंस्टॉल होगा।
 


Latest News