कम रैम वाले स्मार्टफोन के लिए लांच हुआ Google Assistant Go एप्प

  • कम रैम वाले स्मार्टफोन के लिए लांच हुआ Google Assistant Go एप्प
You Are HereGadgets
Friday, February 2, 2018-12:06 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अपने Assistant के छोटे वर्जन Google Assistant GO को लांच कर दिया है। इस छोटे वर्जन में भी आपको Assistant के जैसे ही सभी फीचर मिल रहे हैं। कंपनी ने यह वर्ज़न खास तौर से कम रैम वाले फोन के लिए बनाया है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने Assistant के नए वर्जन को सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए पेश किया है। 

 

Assistant GO के ज्यादा फीचर गूगल के अपने असिस्टेंट एप्प जैसे ही हैं। इस एप्प की मदद से यूज़र जल्द फोन लगा सकेंगे, मैसेज भेज सकेंगे, संगीत बजा सकेंगे, जगहें खोज सकेंगे और आगामी कार्यक्रमों व मौसम की जानकारी जैसे सवालों के जवाब कुछ सेकंडों के भीतर पा सकेंगे। गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका होम बटन टच करने के बाद दबाए रखना होगा। साथ ही आप गूगल सर्च बार पर जाकर माइक्रोफोन बटन को टैप कर इसे प्रयोग में ला पाएंगे।


Latest News