अब हिंदी में सवाल पूछने पर भी गूगल असिस्टेंट देगा जवाब

  • अब हिंदी में सवाल पूछने पर भी गूगल असिस्टेंट देगा जवाब
You Are HereGadgets
Thursday, March 15, 2018-3:57 PM

जालंधर- अमरीकी टेक्नॉलॉजी दिग्गज गूगल ने Google Assistant को अब हिंदी लैंग्वेज में लांच कर दिया है। इससे पहले तक AI बेस्ड पर्सनल वर्चुअल असिस्टेंट की दिक्कत थी की इसे यूज करने के लिए आपको इंग्लिश में सवाल पूछने होते थे और इसके जवाब भी इंग्लिश में ही दिए जाते थे। Google Assistant को हिंदी में यूज करने के लिए आपको अलग से कोई एप्प डाउनलोड नहीं करना होगी, बल्कि ऐसिस्टेंट में ही इसका ऑप्शन दिया जाएगा। बता दें कि गूगल असिस्टेंट में हिंदी का सपोर्ट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो और उसके ऊपर के वर्जन में दिया जा रहा है।

 

एेसे करें इस्तेमाल

गूगल असिस्टेंट को हिंदी में इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के होम बटन को लॉन्ग प्रेस करना है। इसके बाद आपको सेटिंग्स में जा कर लैंग्वेज हिंदी सेलेक्ट करना है। अब आप हिंदी में सवाल पूछ सकते हैं।


बता दें कि वॉयस असिस्टेंट के लिए दिया जाने वाला हिंदी लैंग्वेज का सपोर्ट  मैसेज भेजने का काम भी करेगा। इसके अलावा अाप अलार्म भी हिंदी में बोलकर सेट करने जैसे भी काम कर सकते हैं। 


Latest News