गूगल असिस्टेंट का स्पेशल एडिशन Jio Phone में हुअा शामिल

  • गूगल असिस्टेंट का स्पेशल एडिशन Jio Phone में हुअा शामिल
You Are HereGadgets
Tuesday, December 5, 2017-4:32 PM

जालंधर- नई दिल्ली में अायोजित Google for India इवेंट में गूगल ने जियो फोन के लिए गूगल असिस्टेंट का एक स्पेशल वर्ज़न जारी किया गया है। जिसमें कंपनी ने बताया है कि इसका सॉफ्टवेयर सर्च रिज़ल्ट, म्यूज़िक प्ले  और टेक्स्ट भेजने समेत सभी वॉयस कमांड पर काम कर सकेगा। हालांकि, अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि सॉफ्टवेयर को हैंडसेट के लिए कब रिलीज़ किया जाएगा।

PunjabKesari

गूगल के प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर ने बताया, ''चाहें एंट्री-लेवल स्मार्टफोन हो या जियो फोन, गूगल असिस्टेंट कॉल करने, टेक्सट, म्यूज़िक और वीडियो प्ले करने समेत दूसरे एप्प को एक्सेस करने में मदद कर सकता है। '


बता दें कि ऐसा पहली बार है जब इंटरनेट दिग्गज का एआई-आधारित वर्चुअल असिस्टेंट, किसी फ़ीचर फोन में आएगा। jio Phone के लिए यह दूसरा डिजिटल वॉयस असिस्टेंट है। हालांकि, 4जी क्षमता वाले इस हैंडसेट में पहले से एक असिस्टेंट प्री-लोड आता है जो वॉयस कमांड ले सकता है।


Latest News