Google Assistant इस साल कुल 52 देशों में होगा उपलब्ध: रिपोर्ट

  • Google Assistant इस साल कुल 52 देशों में होगा उपलब्ध: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Friday, February 16, 2018-3:49 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल ने एम्स्टर्डम में हुई डिजिटल न्यूज इनिशिएटिव शिखर सम्मेलन में घोषणा की है कि वह इस साल 38 नए देशों में अपने डिजिटल असिस्टेंट को लांच करेगा।जिसके बाद गूगल असिस्टेंट सपोर्ट वाले देशों की संख्या कुल 52 हो जाएगी। वर्चुअल डिजिटल साइडकिक प्राप्त करने वाले देशों में रूस, नीदरलैंड, स्वीडन, इटली, सऊदी अरब और कई देश शामिल हैं। इस रोल आउट करने के अलावा गूगल असिस्टेंट में 17 नई भाषाएं को सीखने में भी मदद करेगा।

 

हालांकि इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है कि गूगल असिस्टेंट कब तक नए देशों में शुरू किया जाएगा, और कब नई भाषाओं को स्पोर्ट करना शुरू करेगा। वहीं इस समय में गूगल असिस्टेंट अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, इटालियन, जापानी, कोरियाई, स्पेनिश और पुर्तगाली भाषाएं बोलता है। यह ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में उपलब्ध है।

 

बता दें कि गूगल असिस्टेंट की मदद से आप आप टाइमर और अलार्म सेट, मौसम, समाचार, क्रिकेट के स्कोर और स्टॉक प्राइस जैसी जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा  ऐसी सूचियां बना सकते हैं जो आपके फोन और टैबलेट पर दिखाई दें।


Latest News