गूगल 21 अगस्त को पेश कर सकती है Android O

  • गूगल 21 अगस्त को पेश कर सकती है Android O
You Are HereGadgets
Saturday, August 12, 2017-5:35 PM

जालंधरः पिछले काफी समय से यह खबर सुनने को मिल रही थी कि अमरीकी टैकनॉलिजी कंपनी गूगल जल्द ही एंड्रॉइड ओ को पेश कर सकती है। वहीं, अब मिली नई खबर के अनुसार, कंपनी 21 अगस्त को एंड्रॉइड ओ को लांच करने की तैयारी में है। रिर्पोट के अनुसार, एंड्रॉइड ओ को नेक्सस 5 एक्स, नेक्सस 6 पी, नेक्सस प्लेयर, गूगल पिक्सेल, गूगल पिक्सेल एक्स्ट्रा लार्ज, और गूगल पिक्सेल सी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

दावा किया जा रहा है कि एक बार इस अपडेट के जारी होने के बाद आने वाले समय में इसे अन्य फोन्स के लिए भी जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि एंड्रॉइड ओ में कई शानदार फीचर्स है, जिसमें एक picture in picture है। इस फीचर के जरिए आप स्मार्टफोन पर वीडियो देखने के साथ फोन में अन्य काम भी कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें बढ़िया बैटरी परफॉरमेंस और पहले से बेहतर ब्लूटूथ ऑडियो सिस्टम शामिल है।


Latest News