गूगल ने विंटर ओलंपिक के 15वें दिन को सेलिब्रिट करते हुए बनाया नया डूडल

  • गूगल ने विंटर ओलंपिक के 15वें दिन को सेलिब्रिट करते हुए बनाया नया डूडल
You Are HereGadgets
Friday, February 23, 2018-9:22 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने विंटर ओलंपिक के 15वें दिन के बोबस्लेड इवेंट को सेलिब्रिट करते हुए नया डूडल बनाया है। आज गूगल ने बोबस्लेड इवेंट को सेलिब्रिट करते हुए डूडल बनाया है। यह दक्षिण कोरिया के Pyeongchang County में Winter Olympics (2018) 25 फरवरी तक चलेंगे।

 

बता दें कि आज के डूडल में दिखाया गया है कि चार डक कलरफुल कैप-रेड, ब्लू, येल्लो और ग्रीन कलर की पहन कर बैठे हैं। वह जिस पर बैठे हैं वह एक पेड़ है और उसे आगे धकेलने के लिए महनत करते दिखाई दे रहे हैं। अब तक गूगल विंटर ओलंपिक के लिए हर दिन तरह-तरह के डूडल बना रहा है। 

 

उम्मीद की जा रही है कि गूगल डूडल स्नो खेलों के भाग के रूप में कुल 17 डूडल बना सकता है। बता दें कि ओलंपिक विंटर गेम्स का आयोजन 9 से 25 फरवरी, 2018 तक दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में किया जा रहा है। 


Latest News