विंटर पैरालंपिक खेलों के प्रारंभ को चिह्नित करते हुए गूगल ने बनाया नया डूडल

  • विंटर पैरालंपिक खेलों के प्रारंभ को चिह्नित करते हुए गूगल ने बनाया नया डूडल
You Are HereGadgets
Friday, March 9, 2018-9:56 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने आज दक्षिण कोरिया के PyeongChang में 2018 शीतकालीन पैरालम्पिक खेलों के प्रारंभ को चिह्नित करते हुए नया डूडल बनाया है। गूगल ने अपने इस डूडल में विभिन्न खेलों को दिखाने की कोशिश की है। डूडल में एथलीटों को अपने संबंधित खेल गियर पर पूर्ण उत्साह से बर्फ नीचे ग्लाइडिंग करते हुए देखा जा सकता है।

 

इसमें दिखाया गया है कि एथिलिट सभी स्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं। एथिलिटिक्स लाइनअप में alpine skiing, biathlon, cross-country skiing, ice hockey, snowboarding औक wheelchair curling शामिल है। गूगल डूडल के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार इस इवेंट में 670 एथलीट हिस्सा लेंगे। साथ ही इस इवेंट में महिलाएं भी बड़े रूप में हिस्सा लेंगी। 

 

इस इवेंट में लगभग 80 मेडल अवॉर्ड के तौर पर दिए जाएंगे। इवेंट की शुरुआत आज यानि 9 मार्च से होगी और 18 मार्च तक यह इवेंट चलेगा। पैरालम्पिक गेम्स की वेबसाइट की अनुसार इस इवेंट में 50 देश हिस्सा ले रहे हैं।
 


Latest News