गूगल ने डूडल बनाकर Selena Quintanill की लाइफ को किया सेलिब्रेट

  • गूगल ने डूडल बनाकर Selena Quintanill की लाइफ को किया सेलिब्रेट
You Are HereGadgets
Tuesday, October 17, 2017-2:41 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेकनॉलेजी कंपनी गूगल आज अपने होम पेज पर Tejano सिंगर Selena Quintanilla के लाइफ और करियर पर डूडल बनाकर जश्न मना रहा है। इस सिंगर के  “Dreaming of You,” “I Could Fall in Love,” और “Bidi Bidi Bom Bom, जैसे हिट गाने गाए हैं। यह नया डूडल एक एनिमेटेड वीडियो के माध्यम से Quintanilla के जीवन के बारे में बताता है। एनिमेटेड वीडियो में Selena Quintanilla को घर पर गाते दिखाया गया है। साथ ही Quintanilla को कैफे, शादी और टोर बस में भी गाते हुए दिखाया गया है। 

 

बता दें कि गूगल Quintanilla के पहले स्टूडियो एल्बम “Selene” की वर्षगांठ पर डूडल लॉन्च कर रहा है, जो 28 साल पहले शुरू हुआ था। 1987 में फीमेल वोकलिस्ट Tejano म्यूजिक अवॉर्ड जितने के बाद Selena Quintanilla की लोकप्रियता बढ़ी। इसको Tejano की क्वीन के रूप में जाना जाता है। वहीं,Quintanila ने 1989 में EMI लैटिन के साथ हस्ताक्षर किए। साथ ही उसी साल उन्होंने अपना पहला सेल्फ एल्बम भी जारी किया।


Latest News