गूगल ने ‘first modern music studio’ की 66वीं वर्षगांठ पर बनाया नया डूडल

  • गूगल ने ‘first modern music studio’ की 66वीं वर्षगांठ पर बनाया नया डूडल
You Are HereGadgets
Wednesday, October 18, 2017-3:00 PM

जालंधरः अमरीकी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने संगीत इतिहास में ‘first modern music studio’की 66वीं वर्षगांठ पर डूडल बनाया है। यह इलेक्ट्रोनिक म्यूजिक का पहला स्टूडियो था। इस डूडल में रंगों से पहले इलेक्ट्रोनिक म्यूजिक स्टूडियो को काफी खास बना दिया गया है। आज के डूडल को बर्लिन स्थित इलस्ट्रेटर हेनिंग वगेनब्रथ द्वारा बनाया गया है। 

 

जानकारी के लिए बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक संगीत बनाने के लिए एक स्टूडियो के लिए सुझाव संगीतकार वर्नर मेयर-एपप्लर, रॉबर्ट बेयर और हर्बर्ट इमर्ट ने दिया था। वह इस स्टूडियो में आर्टिस्ट बीट्स, एडिटिंग और साउंड की मिक्सिंग के लिए नए यंत्र और टेक्निकल कंपोजिशन का इस्तेमाल किया करते थे। बता दें कि गूगल हमेशा किसी स्पेशल मौके पर या, वर्षगांठ, इंवेंशन और इवेंट के मौके पर इस प्रकार के डूडल को बनाता है।


Latest News