एंड्रॉयड और क्रोम के बाद iOS पर आया Google Earth एप्प

  • एंड्रॉयड और क्रोम के बाद iOS पर आया Google Earth एप्प
You Are HereGadgets
Friday, August 4, 2017-12:15 PM

जालंधरः अमेरीका टैकनॉलिजी कंपनी गूगल ने इस साल अप्रैल में अपने अर्थ एप को लांच किया था, जिसे एंड्रॉयड और क्रोम यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था। वहीं, अब कंपनी ने इस एप्प को iOS प्लेटफॉर्म के लिए भी उपलब्ध करा दिया है। कंपनी का कहना है कि आईफोन और आईपैड के लिए जारी किए गए इस अपडेट से अब एप्पल डिवाइस यूजर्स को एक अलग अहसास होगा।

गूगल अर्थ एक वर्चुअल ग्लोब है, जो पृथ्वी की सैटेलाइट की तस्वीरें दिखाता है। इसमें 15 मीटर से 15 सेंटीमीटर रेंज तक की रेजोल्यूशन वाली तस्वीरें दिखती हैं। गूगल अर्थ के जरिए कोई भी अलग-अलग लोकेशन्स की सैटेलाइट की तस्वीरों को देख सकता है। इसमें फिलहाल 140 स्टोरी, 17 शहर “travel” कैटगरी में उपलब्ध हैं।
 


Latest News