गूगल ने एड किया नया फीचर, अब पहले से बेहतर हुअा वॉइस कमांड

  • गूगल ने एड किया नया फीचर, अब पहले से बेहतर हुअा वॉइस कमांड
You Are HereGadgets
Thursday, August 17, 2017-2:15 PM

जालंधर- दिग्गज कंपनी गूगल ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए एक नया फीचर एड किया है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने वॉइस टाइपिंग में 119 भाषाओं का विस्तार कर दिया है ताकि 1 अरब से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें। वहीं कंपनी ने दावा किया है कि टाइपिंक के बजाय वॉइस कमांड देने से यूजर्स का वक्त बचेगा।


गूगल के टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर ऑफ स्पीच दान वान एश ने कहा कि, '30 नई लैंग्वेज वेरायटी को समझाने के लिए हमने स्थानीय लोगों के स्पीच सैम्पल लिए हैं। इससे हमारे मशीन लर्निंग मॉडल्स को नई भाषाओं की आवाजें और शब्द समझने में मदद मिली है और भाषा के मामले में उनकी एक्यूरेसी बढ़ी है। इसके अलावा 'उन्होंने यह भी कहा कि ईमोजी का नाम लेकर ईमोजी बनाना भी संभव है।


बता दें कि कई यूजर सार्वजनिक रूप से वॉइस सर्च ट्राई करने में शर्माते हैं। पीछे से आ रही आवाजों की वजह से कई बार यह फीचर ढंग से काम नहीं करता। जिसके चलते या तो यूजरों को चिल्लाना पड़ता है या टाइप ही करना पड़ता है। अब देखना होगा कि यह नया फीचर यूजर्स को कितना पसंद अाता है। 


Latest News