गूगल होम मैक्स नाम के स्पीकर पर कर रहा है काम

  • गूगल होम मैक्स नाम के स्पीकर पर कर रहा है काम
You Are HereGadgets
Friday, September 29, 2017-3:28 PM

जालंधरः अमरीकी कंपनी गूगल अपने नए असिस्टेंट इंटिग्रेटेड स्मार्ट स्पीकर के बड़े वेरिएंट पर काम कर रहा है। इस स्पीकर को गूगल होम “Max” के नाम से पेश किया जा सकता है। इस बड़े वेरिएंट को फिलहाल अभी डेवलप किया जा रहा है। यह स्पीकर स्टिरियो स्पीक से लैस होगा। 

 

बता दें कि अल्फा गूगल स्पीकर को Sonos Play 3 होम स्पीकर का प्रतिद्वंदि कहा जा रहा है जो कि कई बंडल स्ट्रीमिंग सेवाओं के साथ आता है। स्पीकर निर्माता Sonos ने यह भी घोषणा की है कि उसके स्पीकर अमेजन अलेक्सा वॉय असिस्टें के साथ आएंगे और जल्द ही वॉय असिस्टेंट को पेश किया जाएगा। इससे पहले मिनी गूगल होम, नई क्रोमबुक ओएस नोटबुक और स्मार्ट हेड फोन्स का लीक सामने आया था। 

 

इन उत्पादों में से गूगल सहायक-संचालित हेडफोन को इस महीने की शुरुआत में आधिकारिक रूप से पेश किया गया था। हेडफोन बोस द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया था और यह वॉयस असिस्टेंट को सक्रिय करने के लिए एक एक्शन बटन भी दिखाया गया था।


Latest News