स्मार्ट साउंड फीचर के साथ लांच हुआ Google Home Max

  • स्मार्ट साउंड फीचर के साथ लांच हुआ Google Home Max
You Are HereGadgets
Thursday, October 5, 2017-11:15 AM

जालंधरः गूगल ने सैन फ्रांसिस्को में अपने सबसे बड़े इवेंट के दौरान अपने नए Google Home Max को लांच किया है। Google Home Max की कीमत 399 डॉलर (लगभग 26,000) रूपए है। Google Home Mini के कम्पेरिजन में Google Home Max बड़ा स्पीकर है। कंपनी का कहना है कि इसे 20 गुना ज्यादा पावरफुल बनाया गया है।

 

Google Home Max के फीचर्स

इसमें 4.5-inch वुफर दिए गए हैं। साथ इसमें स्मार्ट साउंड फीचर भी दिया गया है। गगूल होम के जरिए हैंड्स फ्री कॉलिंग की जा सकती है। यानि इसमें फोन को दूर रखकर आप स्पीकर्स के जरिए ही बात कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें ब्रॉडकास्ट मैसेज का नया फीचर भी दिया गया है। यूजर गूगल होम स्पीकर के जरिए पूरे घर में मैसेज ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं।

 

रिर्पोट के मुताबिक, गूगल असिस्टेंट 1 हजार से ज्यादा स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स में अब काम कर रहा है। इसमें नेस्ट प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं। इसी तरह Google Voice Match फीचर इनडिविजुल वॉइस मैच कर सकता है। इसको और ज्यादा इम्प्रूव किया जा रहा है। इससे बच्चे भी आसानी से इसे समझ सकेंगे। 


Latest News