Google I/O 2018: गूगल असिस्टेंट हुआ पहले से और बेहतर, जुड़े 6 नए वॉयस फीचर

  • Google I/O 2018: गूगल असिस्टेंट हुआ पहले से और बेहतर, जुड़े 6 नए वॉयस फीचर
You Are HereGadgets
Wednesday, May 9, 2018-1:35 PM

जालंधरः टैक जायंट गूगल की वार्षिक कांफ्रेंस ‘Google I/O 2018’ का आगाज हो गया है और इस इवेंट को देखने के लिए 7,000 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे हैं। 8 से 10 मई तक केलिफोर्निया में आयोजित हो रही इस कांफ्रेंस की शुरूआत गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने की है। गूगल एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने गूगल असिस्टेंट पर भी खास फोकस किया। कंपनी ने कहा कि अब गूगल असिस्टेंट पहले से ज्यादा फैमिलियर होगा। कंपनी ने गूगल असिस्टेंट के कई फीचरों का खुलासा किया और कहा कि अब यह पहले से ज्यादा कारगर होगा।

 

PunjabKesari


गगूल असिस्टेंट होगा पहले से बेहतरः

कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने गगूल असिस्टेंट में छह नई वॉयस जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि अब आपको अटेंशन के लिए बार-बार हे गूगल नहीं कहना पड़ेगा। इसमें 6 नए वॉयस फीचर जोड़े गए हैं और ये 30 भाषाओं में लांच होगा। गूगल असिस्टेंट का ये नया वर्जन एकसाथ 80 देशों में लांच किया जा रहा है। 


 


Latest News