Google ने इस शहर में स्थापित किए 150 मुफ्त वाई-फाई

  • Google ने इस शहर में स्थापित किए 150 मुफ्त वाई-फाई
You Are HereGadgets
Thursday, February 1, 2018-1:13 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने शहर को तेज़ वाई-फाई से जोड़ने के लिए मुंबई की एक कंपनी 'लार्सन ऐंड टूब्रो' के साथ साझेदारी की है। जिसके तहत कंपनी ने पहली बार रेलवे स्टेशन से इतर महाराष्ट्र के पुणे शहर में अलग-अलग जगह पर 150 वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित किए हैं, जिसका लाभ लगभग 30 लाख पुणेवासियों को मिलेगा। 

 

आपको बता दें कि गूगल ने ये नए हॉटस्पॉट स्टेशन बगीचा, अस्पताल, पुलिस थाना जैसी सार्वजनिक जगहों पर स्थापिक किए गए हैं, जिससे शहर के लोगों को मुफ्त वाई-फाई सुविधा का लाभ मिल सके। 

 

गूगल के प्रॉडक्ट मैनेजमेंट निदेशक विनय गोयल ने बताया, ''गूगल स्टेशन स्थापित करने के पीछे हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को ज्यादा से ज्यादा जगहों पर मुफ्त वाई-फाई सेवा देना है। देशभर में बन रहीं स्मार्ट सिटी में ये स्टेशन कनेक्टिविटी के मामले में बड़े साझेदार साबित होंगे।''  


Latest News